'हम 3 भाई एक रोटी खाएं और तुम 2 भाई पूरा मुल्क खाओ, क्यों तेरे बाप का मुल्क है?'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1304922

'हम 3 भाई एक रोटी खाएं और तुम 2 भाई पूरा मुल्क खाओ, क्यों तेरे बाप का मुल्क है?'

इमरान खान की पार्टा पीटीआई की एक रैली में बच्चा सनी देओल के स्टाइल में बोला 'हम 3 भाई एक रोटी खाएं और तुम 2 भाई पूरा मुल्क खाओ, क्यों तेरे बाप का मुल्क है?' वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप.

'हम 3 भाई एक रोटी खाएं और तुम 2 भाई पूरा मुल्क खाओ, क्यों तेरे बाप का मुल्क है?'

Pakistan Sunny Deol: सोशल मीडिया पर आए दिन दुनियाभर से ऐसे चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं जो मिनटों में वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) का है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे है कि मिल गया छोटा सनी देओल. दरअसल, वीडियो में एक छोटा बच्चा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) और उनके भाई नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के खिलाफ एक अलग अंदाज़ में बयानबाज़ी कर रहा है. बच्चे के बोलने का स्टाइल सबको गदर (Gadar) फिल्म के तारा सिंह (Tara Singh) की याद दिला रहा है, बताया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई (PTI) की एक रैली का है. जब महिला रिपोर्टर उस बच्चे से सवाल पूछती है तो उसका अंदाज़ देख कर वह खुद हैरान रह जाती है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में स्वास्तिक चिन्ह पर लगा बैन, हिटलर से जुड़ा है मामला

क्या बोला बच्चा? 
आंखों पर काला चश्मा और गले में पार्टी का मफलर पहने बच्चा बड़े ही जोश में दिख रहा है. जब रिपोर्टर बच्चे के आगे माइक करती है तब छोटा सनी देओल पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ और उनके भाई नवाज़ शरीफ के खिलाफ तेज़ आवाज़ में हाथ उठाते हुए कहता है, 'हम तीन भाई मिलकर एक रोटी खाएं और तुम दो भाई मिलकर पूरा मुल्क खाओ. क्यों तेरे बाप का मुल्क है?' इसके बाद बच्चा अंग्रज़ी में 'Go Shehbaz Sharif GO' के नारे लगाने लगता है. ये सुनकर आस पास के लोग समेत रिपोर्ट खुद चौंक जाती है.

तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर छोटे से बच्चे का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. एस वीडियो को ट्वीटर पर एक यूज़र ने शेयर किया है जिसे अब तक 55 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं डेढ़ हजार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा 470 लोगों ने वीडियो को रीट्वीट किया है.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news