Viral Couple: सोशल मीडिया पर एक कपल काफी सुर्ख़ियों में है. इस कपल की उम्र में 33 साल का फ़र्क़ है. जानकारी के मुताबिक़ लड़की की उम्र 22 साल है और लड़की की उम्र 55 साल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक पाकिस्तानी कपल काफी सुर्ख़ियों में है. दरअसल यहां एक 22 साल की एक लड़की को 55 साल के शख़्स से प्यार हो गया, और दोनों ने शादी कर ली. कपल की उम्र में 33 साल का फर्क़ है. जानकारी के मुताबिक़ आलिया को रफीक़ एक रिक्शा में मिले. इस दौरान दोनों का झगड़ा हो गया और रफीक़ को उन्होंने थप्पड़ भी मार दिया. लेकिन फिर आलिया ने रफीक़ के हाथ का बना मटन खाया और थप्पड़ मारने वाली लड़की अब प्यार में पड़ गई. वहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत हुई.
इस कपल की स्टोरी को पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर बासित अली ने शेयर किया है. वीडियो में रफीक़ बताते हैं कि पहली बार मैं और आलिया रिक्शे में मिले थे. उस वक़्त वहां एक और लड़का भी था, जो आलिया को घूरे जा रहा था. ऐसा करने के लिए मैंने उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना तो मैंने उस लड़के की पिटाई कर दी. जिसके बाद वह वहां से चला गया और मैं आलिया को घूरने लगा. यह देख आलिया ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. वहीं आलिया कहती हैं कि उस लड़के से ज़्यादा रफीक़ उन्हें घूर रहा था.
आलिया के रिक्शा से उतरने के बाद रफीक़ ने उनका पीछा किया और वह घर वापस लौट आए. अगले दिन वह फिर उनके घर गए और आलिया से बहस हुई और वह लौट आए. यह सिलसिला तीन दिन तक चला और फिर आख़िरकार चौथे दिन आलिया ने पूछ लिया कि आपको क्या चाहिए? यह सवाल करने के बाद रफीक़ ने कहा कि मैं नौकरी की तलाश कर रहा हूं क्या आपको मुलाज़मीन की ज़रूरत है?
नौकरी मिलने के बाद रफीक़ ने फरमाइश पर हांडी मटन बनाया. यह डिश आलिया को इतनी पसंद आई की कि उन्हें रफीक़ से प्यार हो गया. आलिया कहती हैं कि मैं खाने की शौक़ीन हूं और जैसी रफीक़ ने मुझे हांडी बनाकर खिलाई ऐसी घर में किसी ने भी नहीं खिलाई थी.