Shehbaz Sharif On Peshawar Blast: पाकिस्तान में आतंकी हमलों के बीच पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को पेशावर में हुए बम धमाके को रोकने में नाकामी की बात स्वीकार की और इस ख़तरे से निपटने के लिए "क़ौमी एकता" की अपील की
Trending Photos
Shehbaz Sharif On Blast: पाकिस्तान में एक के बाद एक आंतकी हमलों से पूरे देश में दहशत का माहौल है. आतंकी हमलों के बीच पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को पेशावर में हुए बम धमाके को रोकने में नाकामी की बात स्वीकार की और इस ख़तरे से निपटने के लिए "क़ौमी एकता" की अपील की. 30 जनवरी को पेशावर की एक मस्जिद में नमाज़ के वक़्त हुए आत्मघाती विस्फोट में 100 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी. मस्जिद पर हुए हमले और पाकिस्तान में दहशतगर्दी के उभरते हुए हालात पर गवर्नर हाउस में पीएम ने एक सीनियर कमेटी की मीटिंग को ख़िताब किया.
सियासी पार्टियों में एकजुटता की ज़रूरत:PM
पीएम शरीफ़ ने अपने ख़िताब के दौरान आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अपोज़िशन के ज़रिए संघीय सरकार के ख़िलाफ़ की गई आलोचना पर भी मायूसी का इज़हार किया. न्यूज़ पेपर 'डान' ने पीएम शरीफ़ के हवाले से कहा, कि "सियासी पार्टियों में एकजुटता की ज़रूरत है". दहशतगर्दी का यह घिनौना कार्य सुरक्षा जांच चौकी को भेदते हुए मस्जिद तक पहुंच गया. हमें तथ्यों को स्वीकार करने में हिचक नहीं करना चाहिए". बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ़ इमरान खान ने इस बैठक का बायकॉट किया था. इस मीटिंग में शामिल होने से इनकार करने के लिए इमरान ख़ान को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, इमरान ख़ान देश की हालत को सुधारने के लिए हाथ मिलाने के लिए तैयार नहीं हैं.".
आतंकवादियों की मौजूदगी को किया स्वीकार
दहशतगर्दाना हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए हमदर्दी का इज़हार किया . साथ ही पीएम शाहबाज़ ने कहा कि इसकी निश्चय ही निंदनीय होनी चाहिए. सुरक्षा में चूक की वजह से ये वाक़्या पेश आया और इसकी जांच की जाएगी. मीटिंग के दौरान शरीफ ने यह कहकर पाकिस्तान में आतंकवादियों की मौजूदगी को स्वीकार किया कि आतंकवादी घूमते हैं, लेकिन उनके पास छिपने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है. उन्होंने कहा, "मेरी जानकारी के मुताबिक़, आतंकवादियों ने किसी भी क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया है. उनके नियंत्रण में एक इंच भी नहीं है, बस वे इधर-उधर घूमते हैं, लेकिन उनके क़ब्ज़े में कोई जगह नहीं है.
Watch Live TV