Malaysia Navy Helicopter Crash: हवा में टकराए मलेशिया नेवी हेलीकॉप्टर, 10 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2217454

Malaysia Navy Helicopter Crash: हवा में टकराए मलेशिया नेवी हेलीकॉप्टर, 10 लोगों की मौत

Malaysia Navy Helicopter Crash: मलेशियन नेवी के हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए हैं. ये हादसा दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराने की वजह से हुआ है, जिसकी वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Malaysia Navy Helicopter Crash: हवा में टकराए मलेशिया नेवी हेलीकॉप्टर, 10 लोगों की मौत

Malaysia Navy Helicopter Crash: लुमुट में रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान मंगलवार को दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों हेलीकॉप्टर उड़ रहे थे, तभी उनमें से एक का अगला हिस्सा दूसरे के पिछले रोटर से टकरा जाता है, जिससे दोनों हेलीकॉप्टर गिर जाते हैं.

मलेशियन हेलीकॉप्टर क्रैश

वीडियो में हेलीकॉप्टर टकराकर गिरते हुए दिख रहे हैं. एक बयान में, रॉयल मलेशियाई नौसेना (आरएमएन), जिसे टीडीएलएम के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा कि आरएमएन FENNEC बेड़े से समुद्री संचालन हेलीकॉप्टर (HOM-AW139) सुबह 9:32 बजे RMN के लुमुट बेस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए.

दुर्घटना का वीडियो वायरल

रिलीज में आगे कहा गया है कि घटना का कारण निर्धारित करने के लिए आरएमएन एक "जांच बोर्ड" का गठन करेगा. आरएमएन जनता से अनुरोध करता है कि परिवारों और जांच प्रक्रिया की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए घटना के किसी भी वीडियो को शेयर न करें."

हेलीकॉप्टर ले रहे थे ट्रेनिंग

स्थानीय मीडिया के मुताबिक जब दुर्घटना हुई, तब हेलीकॉप्टर अगले महीने आरएमएन की 90वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए उत्तरी पेराक राज्य के नौसैनिक अड्डे पर ट्रेनिंग ले रहे थे. इसी दौरान यह घटना पेश आई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है,

Trending news