Ramadan in India Live Update: पाकिस्तान में अरब देशों के साथ दिखा चांद, भारत में शुक्रवार को होगा पहला रोजा
Ramadan Moon Saudi Arabia: सऊदी अरब में आज यानी 23 मार्च को पहला रोजा है. इससे पहले यहां 21 मार्च को चांद देखा गया था लेकिन नजर नहीं आया था. ऐसे में सऊदी अरब समेत तमाम अरब देशों में रमज़ान का पहला रोजा आज यानी 23 मार्च रखा गया है. जबकि भारत में 23 मार्च को रमजान का चांद नजर आएगा.
Trending Photos
)
Ramadan Date in India: सऊदी अरब, संयुक्त राष्ट्र अमीरात और अन्य सभी अरब देशों में रमजान 2023 का चांद नजर आ गया है. आज यानी 23 मार्च को वहां पहला रोजा रखा गया है. इसके अलावा हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रमजान का चांद नजर आ गया है. लिहाजा वहां भी 23 मार्च को पहला रोजा रखा गया है लेकिन भारत में 23 मार्च को चांद नजर आएगा और 24 मार्च को पहला रोजा रहेगा. भारत और दुनिया भर के रमजान की अपडेट के लिए बने रहें zeesalaam.in के साथ.
More Stories