Johannesburg Mass Shooting deaths: जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों और घायल एक अन्य व्यक्ति को क्रिस हानी बरगवनाथ अस्पताल ले जाया गया है.
Trending Photos
Johannesburg Bar Shooting: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है. वहां फायरिंग की घटना हुई है, जिसके नतीजे में करीब 14 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक जोहान्सबर्ग के सोवेटो टाउनशिप के एक बार में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है.
पुलिस का कहना है कि वे उन रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं कि शनिवार देर रात एक मिनी बस टैक्सी में कुछ लोगों का एक समूह आया और बार में कुछ संरक्षकों पर गोलियां चला दीं. पुलिस रविवार की सुबह मृतक के शवों को हटा रही है और इस बात की जांच की शुरू कर दी है कि गोलीबारी का घटना क्यों सामने आई.
जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों और घायल एक अन्य व्यक्ति को क्रिस हानी बरगवनाथ अस्पताल ले जाया गया है. गौतेंग प्रांत के पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला ने कहा कि घटनास्थल पर मिले कारतूसों की संख्या से संकेत मिलता है कि यह लोगों का एक समूह था, जिन्होंने संरक्षकों को गोली मारी थी.
मावेला ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "प्राथमिक जांच से पता चलता है कि ये लोग यहां लाइसेंसशुदा सराय में सही घंटों के भीतर आनंद ले रहे थे." उन्होंने ये भी कहा कि “अचानक उन्होंने कुछ गोलियों की आवाज सुनी, तभी लोगों ने सराय से बाहर निकलने की कोशिश की. मकसद क्या है और वे इन लोगों को क्यों निशाना बना रहे हैं, इस बारे में फिलहाल हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Karishma Tanna के बिकिनी लुक ने उड़ाए फैंस के होश; तस्वीरें हो रही हैं वायरल
ये वीडियो भी देखिए: देश को कराया आजाद, मगर पेंशन के लिए मजबूर "प्यारे लाल कुशवाहा"