भारतीय स्टूडेंट का यूके की यूनिवर्सिटी के VC के साथ यौन संबंध, भरता था ट्यूशन फीस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2546210

भारतीय स्टूडेंट का यूके की यूनिवर्सिटी के VC के साथ यौन संबंध, भरता था ट्यूशन फीस

Indian Studen Affair with UK University VC: यूके से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक भारतीय स्टूडेंट का यूनिवर्सिटी के 65 साल के वीसी के साथ अवैध संबंध था. वीसी महिला को फाइनेंशियली मदद करता था.

भारतीय स्टूडेंट का यूके की यूनिवर्सिटी के VC के साथ यौन संबंध, भरता था ट्यूशन फीस

Indian Women Affair with UK University VC: ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी में बड़ा विवाद सामने आया है, जहां बकिंघम विश्वविद्यालय के कुलपति जेम्स टूली को हैदराबाद की एक महिला के साथ प्रेम संबंध के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है. इन आरोपों में फाइनेंशियल और पर्सनल रिलेशन का दावा शामिल है.

65 साल के वीसी के साथ महिला का अवैध रिश्ता

यह पूरा मामला तब सामने आया जब प्रोफेसर टूली की पत्नी सिंथिया ने हैदराबाद की महिला के जरिए लिखी गई डायरी यूनिवर्सिटी को सौंपी. इन डायरियों में महिला ने दावा किया है कि 65 साल के शिक्षक के साथ उसके यौन संबंध थे, जो कथित तौर पर तब शुरू हुआ जब वीसी ने उसकी ट्यूशन फीस भरने में मदद की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका संबंध हैदराबाद में टूली की एक परियोजना में हिस्सेदारी के दौरान शुरू हुआ, जिसका मकसद वंचित समुदायों के लिए सस्ती प्राइवेट एजुकेशन उपलब्ध कराना था. हालांकि महिला ने अपनी डायरी में टूली को दयालु और सम्माननीय बताया है, लेकिन आरोपों के कारण उसे निलंबित कर दिया गया है.

यूके की यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?

प्रोफेसर टूली, जो 2020 से कुलपति के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें "निराधार और दुर्भावनापूर्ण" बताया है. उन्होंने भरोसा जताया कि जांच में उनका नाम साफ हो जाएगा. उनके बचाव के बावजूद, बकिंघम विश्वविद्यालय ने दावों की वैधता निर्धारित करने के लिए एक स्वतंत्र जांच का ऐलान किया है.

महिला की डायरी में क्या लिखा था?

डायरियों में कथित तौर पर बताया गया है कि हैदराबाद की महिला पहली बार यू.के. विश्वविद्यालय के कुलपति से तब मिली थी जब वह 18 साल की थी, और कुछ साल बाद उनका रिश्ता रोमांटिक हो गया. इस दौरान टूली की उम्र पचास के आसपास थी. जबकि शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया था कि जब उनका रिश्ता शुरू हुआ था तब वह 21 साल की थी, बाद में महिला ने इसका खंडन करते हुए बताया कि उस वक्त वह 25 साल की थी.

टूली की पत्नी सिंथिया, जिन्होंने 2022 में उनसे विवाह किया था, उन्होंने इस साल की शुरुआत में दंपति के अलग होने के बाद इन आरोपों को विश्वविद्यालय के ध्यान में लाया था. 

Trending news