Halloween in Saudi Arabia: सऊदी अरब में मनाया गया हैलोवीन; दुनियाभर के मुसलमानों ने की मुख़ालफ़त
Advertisement

Halloween in Saudi Arabia: सऊदी अरब में मनाया गया हैलोवीन; दुनियाभर के मुसलमानों ने की मुख़ालफ़त

Halloween in Saudi Arabia: सऊदी अरब में हैलोवीन का जश्न मनाया गया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. लोग सऊदी सरकार के इस फैसले की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं.

Halloween in Saudi Arabia: सऊदी अरब में मनाया गया हैलोवीन; दुनियाभर के मुसलमानों ने की मुख़ालफ़त

Halloween in Saudi Arabia: सऊदी अरब दुनियाभर के मुसलमानों की अक़ीदत से जुड़ा सेंटर है. यहां हर साल दुनिया के कोने-कोने से मुसलमान हज के लिए आते हैं. लेकिन इस बार सऊदी अरब हैलोवीन के रंगों में रंगा दिखाई दिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सऊदी सरकार के इस क़दम के बाद काफी विवाद खड़ा होता दिख रहा है. सऊदी अरब में आज तक पहले हैलोवीन बनाना बैन था लेकिन अब इसकी इजाज़त मिल गई है. ऐसा देखा गया है कि जब से मोहम्मद बिन सलमान क्राउन प्रिंस बने हैं तब से सऊदी अरब में काफी मॉर्डन बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हो रही है ख़ूब मुख़ालेफ़त

इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब मुख़ालेफत करते नजर आ रहे हैं. एक शख़्स तस्वीर को साझा करते हुए लिखता है- यह तस्वीर रियाद से ली गई है. क्राउम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अब सऊदी अरब में हैलोवीन के जश्न की शुरूआत कर दी है. यह कोई बदलाव नहीं है बल्कि ये एक बेइज़्ज़ती है. हम इसे बिलकुल भी क़ुबूल नहीं करते हैं.

वहीं एक दूसरा यूज़र लिखता है मजलिस और मोहर्रम का जुलूस बिदत है, पर सऊदी अरब के रियाद में हैलोवीन की इज़ाज़त है. यह पाखंड की पराकाष्ठा है कि उनके लिए इस्लामी रस्में बिदत हैं लेकिन तथाकथित फ़ितने की इजाज़त है.

 ट्विटर पर एक यूज़र लिखता है- पैग़म्बर मोहम्मद ने पहले ही नजद के बारे में कहा था कि "जब भूकंप और फ़ितनह दिखाई देने लगेंगे, और वहीं से शैतान अपना सिर उठाना शुरू करेगा.

 

Trending news