FIFA World Cup 2022: मेजबान कतर और इक्वाडोर के मुकाबले के साथ इतवार से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुम्भ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1448811

FIFA World Cup 2022: मेजबान कतर और इक्वाडोर के मुकाबले के साथ इतवार से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुम्भ

FIFA World Cup 2022 in Qatar: कतर के लिए विश्व कप की मेजबानी करना वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बढ़ाने और आधुनिकीकरण की तरफ बढ़ने की कोशिया में उठाया गया यह एक कदम साबित होगा. यह कतर के लिए राष्ट्रीय गौरव का पल होगा. 

अलामती तस्वीर

दोहाः विश्व कप फुटबॉल का आगाज इतवार को मेजबान मुल्क कतर और इक्वाडोर के मुकाबले के साथ होगा. पहले से कई तरह की आलोचनाओं का सामना कर रहे कतर पर आलोचकों ने उस वक्त और हमला बोल दिया जब शुक्रवार को स्टेडियमों में शराब युक्त बीयर को दर्शकों के लिए बेचने पर रोक लगाने का ऐलान किया गया. हालांकि, कतर के लिए विश्व कप की मेजबानी करना वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बढ़ाने और आधुनिकीकरण की तरफ बढ़ने की कोशिया में उठाया गया यह एक कदम साबित होगा. यह कतर के लिए राष्ट्रीय गौरव का पल होगा.

कतर और इक्वाडोर की रैंकिंग है 50 और 44 वें स्थाप पर 
हालांकि, इस मुकाबले में हिस्सा ले रही कतर की टीम को अपनी सबसे बड़ी चुनौती से पार पाना होगा. कतर ग्रुप ए में है जहां इक्वाडोर के अलावा सेनेगल और नीदरलैंड भी शामिल हैं. फुटबॉल विश्व कप की तारीख में 2010 में दक्षिण अफ्रीका एक वाहिद ऐसा मेजबान मुल्क है जो ग्रुप चरण से आगे निकलने में नाकाम रहा है. ऐसे में कतर के सामने इस तरह की नाकामी से बचने की चुनौती होगी. वहीं दूसरी तरफ सेनेगल और नीदरलैंड की टीम काफी मजबूत मानी जाती है, ऐसे में कतर के सामने इतवार को इक्वाडोर के खिलाफ जीत दर्ज करने का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा.  कतर की टीम फीफा रैंकिंग में 50वें स्थान पर है, जबकि इक्वाडोर की रैंकिंग 44 है. 

कई सालों से तैयारी कर रही है कतर की टीम 
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के लिए कतर की टीम पिछले कई साल से तैयारी कर रही है. टीम ने इसके तहत जिसमें 2019 कोपा अमेरिका और 2021 कोनकाकैफ गोल्ड कप में शामिल होना शामिल है. इस दौरान टीम ने 2019 में एशियाई कप को जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है. उस महाद्वीपीय खिताब का श्रेय स्पेन के कोच फेलिक्स सांचेज को दिया गया था, जो 2017 से इस टीम के साथ जुड़े हैं. वह इससे पहले कतर की अंडर-19 टीम के प्रभारी रह चुके थे. हालांकि, एशियाई कप की कामयाबी से विश्व के स्मर की तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि यहां खेल अपने शीर्ष स्तर पर होगा.

पूरे दमखम के साथ उतरेगी इक्वाडोर की टीम  
वहीं, दूसरी जानिब, इक्वाडोर की टीम कतर को शिकस्त देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. टीम को विश्व कप क्वालीफिकेशन के दौरान हालांकि एक अयोग्य खिलाड़ी को खिलाने का इल्जाम लगा है. चिली और पेरू ने इल्जाम लगाया था कि डिफेंडर बायरन कैस्टिलो का संबंध कोलम्बिया से है और वह गैर कानूनी तरीके से क्वालीफाइंग मैचों में खेले थे. खेल पंचाट (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) ने हालांकि उस दावे को खारिज कर दिया था. कैस्टिलो को बाद में कोच गुस्तावो अलफरो की कतर के लिए चुनी गई 26 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है

Zee Salaam

Trending news