India in UN: चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकवादी को बैन होने से बचा लिया है. इस साल में यह चौथी बार है जब चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी घोषित होने से बचाया है.
Trending Photos
India in UN: चीन ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी को बैन करने पर रोक लगा दी है. यह आतंकवादी कोई और नहीं बल्कि लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का बेटा हाफिज तलाह सईद है. संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान हाफिज तलह सईद को ब्लैक लिस्ट में डालने का प्रस्ताव रखा लेकिन चीन ने इस पर रोक लगा दी.
यह पहला मौका नहीं है जब चीन ने इस तरह की हरकत की हो इससे पहले भी चीन इस तरह की हरकत कर चुका है. इससे पहले चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को संयु्क्त राष्ट्र में ब्लैक लिस्ट होने से बचाया है.
बता दें कि हाफिज तलाह सईद 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड का बेटा है. इसके अलावा वह आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का अहम नेता भी है. भारत सरकार ने इसी साल अप्रैल में उसे आतंकवादी घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: Jakarta: मस्जिद में लगी भीषण आग, मेन गुंबद गिरने से लोगों में मची चीख़ पुकार
खबरों के मुताबिक चीन ने UN की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव पर रोक लगा दी. बीते दो दिनों में ये दूसरी बार है जब चीन ने भारत और अमेरिका के प्रस्तावों पर रोक लगाई है. भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था.
इससे पहले भारत और अमेरिका ने UN में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की फेहरिस्त में डालने का प्रस्ताव रखा. इसे पास करने में भी चीन ने अड़ंगा लगा दिया. यह चौथी बार है जब पाकिस्तानी आतंकवादियों को चीन ने प्रतिबंधित होने से बचा लिया.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.