दुनिया का सबसे महंगा ऊन
वैसे तो दुनिया में काफी चीजें महंगी आती है, लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के सबसे मंहगे ऊन के बारे में सुना है?

Sami Siddiqui
Dec 09, 2024

अमीर भी कई बार सोचता है
आज हम आपको इसी ऊन के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बने कपड़े लेते वक्त अमीर भी कई बार सोचता है.

विकुना ऊन
विकुना ऊन को सबसे महंगा ऊन माना जाता है. इसकी क्वालिटी आम ऊन से लाख गुना बेहतर होती है.

कहां से आता है यह ऊन
यह ऊन विकुना नाम के जानवर से मिलता है. उसके बालों के जरिए इसे बनाया जाता है.

पशमीना से 9 गुना महंगा
यह ऊन पशमीना से 9 गुना महंगा होता है.

कितनी कीमत
इसकी कीमत 50 हजार रुपये किलोग्राम होती है वहीं पशमीना 6 हजार रुपये किलोग्राम मिल जाता है.

क्या है खासियत
इस ऊन की खासियत यह होती है कि यह काफी हल्का होता है. पशमीना के मुकाबले 10 गुना ज्यादा हल्का

बेहद गर्म
इसके साथ ही यह बेहद गर्म होता है. पतला सा ही स्वेटर तेज गर्मी में काफी राहत देता है

कपड़ों की कितनी कीमत
इस ऊन का बने कपड़े कई लाख रुपये के मिलते हैं, क्योंकि इसका मटीरियल ही लाखों में बैठता है.

विकुना
दरअसल जिस जानवर से ये ऊन निकाला जाता है वह विलुप्त होने की कगार पर है और बेहद कम बचे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story