मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का बेटा मिखाइल एक गंभीर बीमारी से जुझ रहा है. इस बीमारी का नाम है कावासाकी
MD Altaf Ali
Dec 11, 2024
मिखाइल जब महज डेढ़ साल का था तभी उसे इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था. इस बीमारी के इलाज के लिए मुनव्वर को लोगों से पैसे मांगने पड़े थे.
कीमत इस बीमारी में इस्तेमाल होने वाली एक इंजक्शन की कीमत 25000 रुपये है.
इंजेक्शन मिखाइल को तीन इंजेक्शन लगने थे. ऐसे में मुनव्वर फारूकी को करीब 75000 रुपये की जरूरत पड़ी.
ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि इस बीमारी में ऐसा क्या होता है, जिसके इंजक्शन की कीमत इतनी ज्यादा है.
रक्त वाहिकाओं कावासाकी एक दिल की बीमारी है. जिसमें शरीर की रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है.
इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं होते हैं. ये बच्चों के शरीर में अचानक पैदा हो जाते हैं और शरीर में खून को बहने से रोक देते हैं.
कावासाकी रोग कावासाकी रोग कोरोनरी धमनियों को प्रभावित करता है. इस बीमारी को म्यूकोक्यूटेनियस लिम्फ नोड सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है.
छोटे बच्चों में दिखता है लक्षण ये बीमारी आम तौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ही प्रभावित करता है.
लड़कों को ज्यादा डॉक्टर्स के मुताबिक ये बीमारी लड़कियों की तुलना में लड़कों को ज्यादा होती है.
सर्दियों के मौसम में इस बीमारी के लक्षण ज्यादा देखने को मिलते हैं.
कावासाकी हो जाता है अपने-आप ठीक ज्यादातर बच्चों में कावासाकी रोग के लक्षण अक्सर अपने-आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर ये ठीक नहीं होते तो फिर उन्हें एक स्पेशल इंजक्शन दिया जाता है.
लक्षण इस बीमारी के लक्षण हैं तेज बुखार, शरीर में दाने निकलना, अपने आप हाथ और पैरों की उगलियों की चमड़े छिल जाना