क्यों मनाया जाता है World Breastfeeding Week? जानें थीम, उद्देश्य, इतिहास
Reetika Singh
Aug 02, 2024
क्यों मनाया जाता है? अगस्त महीने का पहला हफ्ता दुनियाभर में वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक या विश्व स्तनपान सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है.
कब मनाया जाता है? ये 1 अगस्त से 7 अगस्त तक सेलिब्रेट होता है.
ब्रेस्टफीडिंग वीक का उद्देश्य इस सप्ताह का उद्देश्य ब्रेस्टफीडिंग यानी स्तनपान के फायदों और जरुरत के बारे में लोगों को जागरुक करना है. साथ ही इसका मकसद ब्रेस्टफीडिंग को नॉर्मल बनाना भी है.
इस साल का थीम इस साल का थीम, 'क्लोजिंग द गैप- ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल' है. यानी हर मां के लिए ब्रेस्टफीडिंग आसान बनाना.
इतिहास 1991 में वर्ल्ड अलायंस फॉर ब्रेस्टफीडिंग एक्शन का गठन हुआ था. इसका उद्देश्य ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देना है.
एक सप्ताह क्यों मनाया जाता है हालांकि शुरुआत में इसे 1 दिन मनाया जाता था, लेकिन इसके महत्व को देखते हुए इस एक सप्ताह के तौर पर मनाया जाने लगा.