Famous Rajasthani Dishes: जरूर ट्राई करें राजस्थान के ये 5 फेमस व्यंजन

मजेदार और रसीले

राजस्थानी व्यंजन काफी मजेदार, रसीले होते हैं. राजस्थानी व्यंजन काफी परंपरागत तरीके से बनाया जाता है.

राजस्थान के व्यंजन

इस वेव स्टोरी में हम आपको राजस्थान के पांच फेमश व्यंजन के बारे में बताएंगे.

दाल बाटी चूरमा

ये राजस्थान का एक प्रसिद्ध व्यंजन है. बाटी गेहू के मोटे आटे से बनाई गई है, चूरमा मीठे आटे का मिश्रण होता है.

गट्टे की खिचड़ी

गट्टे की खिचड़ी राजस्थान का प्रसिद्ध डिश है. ये भी काफी स्वादिष्ट होता है.

कचोरी

देशभर में काफी जगह की कचोरी पसंद की जाती है. लेकिन राजस्थान की कचोरी का अपना ही मजा है.

घेवर

घेवर एक राजस्थानी मिठाई है. जिसे घी, मैदा और चीनी के सेरप से बनाया जाता है.

केर सांगरी की सब्जी

राजस्थान में केर सांगरी पाई जाती है. इसकी सब्जी काफी स्वादिष्ट होती है.

VIEW ALL

Read Next Story