Low testosterone
टेस्टोस्टेरोन पुरुषों के लिए बेहद जरूरी हार्मोन है. इसकी कमी होने से तरह-तरह की दिक्कतें पेश आती हैं.

Sami Siddiqui
Nov 14, 2024

कम टेस्टोस्टेरोन को लक्षण
आज हम आपको कम टेस्टोस्टेरोन को लक्षण बताने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.

थकान
पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी होने पर थकान रहती है. ऐसा महसूस होता है कि शरीर में काम करने की हिम्मत नहीं बची है.

हीमोग्लोबिन
ब्लड टेस्ट कराने पर हीमोग्लोबिन कम निकलता है और सीबीसी टेस्ट बिगड़ा हुआ होता है. एनीमिया हो जाता है.

स्किन
स्किन ड्राई रहती है और कुछ मर्दों की स्किन पर पिंपल्स निकलते हैं.

होट फ्लैशिस
अचानक से पसीना आना और अचानक गर्मी लगना टेस्टोस्टेरोन की कमी को दर्शाता है.

ड्राइव
टेस्टोस्टेरोन की कमी से बेड पर ड्राइव कम हो जाती है और साथ ही ईडी यानी इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या शुरू होने लगती है. '

बाल
बालों का टूटना भी टेस्टोस्टेरोन की की को दर्शाता है.

पेट
पेट के निचले हिस्से पर चर्बी इकट्ठा होने लगतना, टेस्टोस्टेरोन की कमी को दर्शाता है.

Disclaimer
ये वेबस्टोरी डॉक्टर सम्राट सिंह से मिली जानकारी पर आधारित है. अगर आपको यह लक्षण दिखते हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story