Ajwain Benefits

अजवाइन के फायदे के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं.

अजवाइन के फायदे

तो चलिए जानते हैं अजवाइन के फायदे

पाचनक्रिया

अजवाइन के सेवन से डाइजेशन बेहतर होता है और ब्लोटिंग की समस्या दूर होती है.

पीरियड्स में दर्द

पीरियड्स के दौरान काला नमक और अजवाइन का सेवन करने से दर्द में राहत मिलती है.

डायबिटीज़

डायबिटीज़ पेशेंट्स के लिए भी अजवाइन लाजवाब चीज है.

माइग्रेन

एक कपड़े में अजवाइन को लपेटकर सूंघने से माइग्रेन में राहत मिलती है.

अर्थराइटिस

अजवाइन के तेल से मसाज करने से अर्थराइटिस में फायदा मिलता है.

सूजन और जलन

अजवाइन का सेवन करने से शरीर में आई सूजन और जलन में कमी आती है.

खाना पचना

खाने के दौरान अजवाइन के इस्तेमाल से खाना बेहतर पचता है.

कैसे करें सेवन

अजवाइन को आप सीधे तौर पर पानी के साथ खा सकते हैं, या फिर अजवाइन के पाउडर को काले नमक से साथ मिलाकर सलाद पर छिड़क कर भी इसका सेवन कर सकते हैं.

Dislcaimer

बीमार व्यक्ति और गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

VIEW ALL

Read Next Story