कश्मीर स्नोफॉल
बीते कुछ दिनों में कश्मीर में काफी स्नोफॉल देखने को मिला है. आइये जानते हैं वह जगह जहां आप स्नोफॉल का बेस्ट एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

Dec 24, 2024

गुलमर्ग
पहली जगह गुलमर्ग है, जो कश्मीर के बेस्ट स्नोफॉल प्लेसेस में से एक है. यहां आप स्किंग, स्नो बोर्डिंग और स्नोशोइंग कर सकते हैं.

कुपवाड़ा
कुपवाड़ा श्रीनगर के नॉर्थ में बसा हुआ है. स्नोफॉल में यहां का नजारा देखना लाजवाब होता है.

पहलगाम
पहलगाम अपनी सीनिक ब्यूटी के लिए जाना जाता है. यहां एल्पाइन के पेड जब बर्फ से ढकते हैं तो वैली का नजारा देखने लायक होता है.

सोनमर्ग
सोनमर्ग में थाजिवास ग्लेशियर देखने लायक होता है. यहां नवंबर और जनवरी में स्नोफॉल होता है.

करनाह
यह इलाका नॉर्थ कश्मीर में एलओसी के पास पड़ता है. स्नोफॉल में यह बेंइतहा खूबसूरत हो जाता है.

गुरेज़
गुरेज़ कश्मीर में एक रिमोट इलाका है. यहां के पहाड़ों के बीच में बसा गांव बर्फबारी में देखने लायक होता है.

बारामूला
यह श्रीनगर के वेस्ट में बसा हुआ है. यहा आप कई तरह की स्नो एक्टिविटी कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story