पाक में मौजूद ये 7 जगह किसी जन्नत से नहीं है कम; इसे कहते हैं पाकिस्तान का स्विट्जरलैंड

हुंजा घाटी

पाकिस्तान की हुंजा घाटी अपने आप में बहुत मशहूर है. ऐसा कहा जाता है कि पाकिस्तान की हुंजा घाटी की महिलाएं बहुत सुंदर होती हैं. हुंजा के पहाड़ भी काफी सुंदर होते हैं. वहां जाकर किसी जन्नत से कम नहीं लगता है.

स्वात घाटी

स्वात घाटी एक बहुत सुंदर जगह है. वहां का सुहाना मौसम लोगों का दिल जीत लेता हैं. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने पाकिस्तान के स्वात घाटी को पाकिस्तान का स्विट्जरलैंड कहा था.

नारान कागान

नारान कागान एक बेहद सुंदर घाटी है. यहां का सुंदर माहौल घास का मैदान, बहती हुई नदीयां, सुंदर झीले सभी का दिल जीत लेती हैं और लोगों को वहां बार-बार आने के लिए मजबूर कर देती हैं.

शोगरन घाटी

शोगरन घाटी एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है. वहां हर साल गर्मी के मौसम में टूरिस्ट पहुंचते हैं. टूरिस्ट वहां लंबी कतार में आते हैं और हिल स्टेशन का मजा उठाते हैं

स्कार्दू घाटी

स्कार्दू घाटी एक बहुत सुंदर जगह है. वह अपने झरनों, नीली झीलों और तमाम चीजों के लिए फेमस हैं.

नीलम घाटी

नीलम घाटी पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत जगह में आती है. यह मीठे पानी, साफ नादिया और तमाम चीजों के लिए फेमस है.

आरंग केल

आरंग केल नीलम में एक छोटा सा गांव है. आरंग केल एक ऐसा गांव है जो 8000 फिट की ऊंचाई वाली एक चोटी पर है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story