ये 5 बेहद आसान घरेलू उपाय चेहरे पर ला देंगे इंस्टेंट ग्लो
Reetika Singh
Oct 29, 2024
घरेलू चीजें चेहरे पर ग्लो लाने के लिए महिलाएं घंटों पार्लर में समय बिताती हैं. लेकिन घर पर मौजूद घरेलू चीजों से भी हम इंस्टेंट ग्लो पा सकते हैं.
5 चीजें केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा हम घर पर मौजूद नेचुरल चीजों से भी ग्लो पा सकते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताएंगे.
गुलाब जल इंस्टेंट ग्लो के लिए चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे करें. 2 से 3 मिनट के बाद गीले और ठंडे रुई से साफ कर लें.
शहद और ऑलिव ऑयल एक चम्मच शहद के साथ ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे पेस्ट को चेहरे पर लगा लें. 5 से 10 मिनट के बाद धो लें. ऐसा करने से भी इंस्टेंट ग्ले आ जाएगा.
एलोवेरा जेल चेहरे पर एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी चेहरे पर ग्लो रहता है. इसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है और स्किन को पोषण मिलता है.
बेसन और हल्दी बेसन और हल्दी के मास्क को 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर स्क्रब कर लें. ऐसा करने से भी चेहरे पर ग्लो आता है.
टमाटर टमाटर के एक टुकड़े से चेहरे पर हल्के हाथों से रब कर लें. 10 से 15 मिनट तक लगाकर इसे धो लें. ऐसा करने से भी स्किन ग्लो करने लगती है.