लंबी जबान से लेकर लंबे नाखून तक; यह हैं 10 सबसे अजीब वर्ल्ड रेकॉर्ड

अजीब रेकॉर्ड

बड़े नाखूनों से लेकर बड़ी जबान तक दुनिया में बहुत सारे ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो बहुत अलग-अलग तरह के हैं, इसलिए उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

लंबी जबान

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबी जबान रखने का खिताब निक स्टोएबर्ल (Nick Stoeberl) के सर है. उनकी जबान 10.10 सेमी है. वह अमेरिका के कैलिफोर्निया से ताल्लुक रखते हैं.

लंबे नाखून

डायना आर्मस्ट्रांग (Diana Armstrong) नाम की औरत के सबसे बड़े नाखून हैं. इनके नाखूनों की लंबाई 1036.58 सेमी है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है.

लंबी मूंछ

पॉल स्लोसार (Paul Slosar) वह शख्स हैं, जिनकी मूंछें पूरी दुनिया में सबसे लंबी हैं. इनकी मूंछों की लंबाई 63.5 सेमी है.

लंबे बाल

द रामोस गोमेज़ (Ramos Gomez) के परिवार के सबसे ज्यादा लंबे बाल हैं. वह एक बीमारी से पीड़ित हैं जिसकी वजह से उनके बदन पर बाल ही बाल हैं.

लचीली चमड़ी

गैरी टर्नर (Garry Turner) अपने पेट की त्वचा को 6.25 इंच तक खींच सकते हैं. इनका ताल्लुक ब्रिटेन से है. पूरी दुनिया में इनके जैसा कोई नहीं कर सकता है.

भारी वजन

एंटानास कॉन्ट्रिमास (Antanas Kontrimas) के नाम दाढ़ी से सबसे ज्यादा वजन उठाने का रिकॉर्ड है. साल 2013 में इन्होंने दाढ़ी से 63.80 किलो वजन उठाया था.

लंबे पैर

मैसी क्यूरिन (Maci Currin) के नाम सबसे लंबे पैर होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनके पाएं पैर की लंबाई 135.267 सेमी है. उनके दाहिने पैर की लंबाई 134.3 सेमी है.

लंबी हैट

ओडिलॉन ओज़ारे (Odilon Ozare) के नाम दुनिया में सबसे लंबी हैट बनाने का रिकॉर्ड है. उनके हैट की लंबाई 15 फीट 9 इंच है.

VIEW ALL

Read Next Story