इमारत नहीं जीता-जागता अजूबा है दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा; जानें 10 बातें
Siraj Mahi
Jun 02, 2024
सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा बिल्डिंग दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. यह मुस्लिम देश दुबई के में मौजूद है. यह बहुत हैरतअंगेज है.
20 सेकेंड इस बिल्डिंग की ऊंचाई 828 मीटर है. अगर आप इस बिल्डिंग से छलांग लगाते हैं, तो आपको यहां से गिरने में 20 सेकेंड लगेंगे.
सबसे बड़ी स्क्रीन बुर्ज खलीफा के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्क्रीन लगा है. 1.2 मिलियन एलईडी लाइट लगाई गई हैं, जिसकी वजह से इस पर पूरी फिल्म दिखाई जा सकती है.
इतने शीशे बुर्ज खलीफा में 26000 शीशे लगे हैं. ये खास पैनल धूप में ठंडे रहते हैं. इसे साफ करने में 3 महीने लगते हैं. इन्हें बनाने के लिए खास कंपनी बनाई गई थी.
सबसे लंबी लिफ्ट जिस लिफ्ट से आप बुर्ज खलीफा के ऊपर जाओगे, यह दुनिया की सबसे लबी दूरी तय करने वाली लिफ्ट होगी. यह दुनिया की तीसरी सबसे तेज लिफ्ट होगी, जिसकी स्पीड 36 किमी/घंटा है.
फूल जैसी डिजाइन बुर्ज खलीफा को सबसे ऊपर से देखने पर इसकी डिजाइन एक फूल जैसी दिखती है. यह डिजाइन इसे नीचे से मजबूती देता है. यह आकारा उल्टा Y जैसा है. इसे बनाने में 6 साल लग गए थे.
200 प्लोर बुर्ज खलीफा में 200 प्लोर हैं, लेकिन सिर्फ 163 फ्लोर ही काम में आते हैं. इसमें 58 लिफ्ट हैं. इसमें 2957 पार्किंग स्पेस हैं. इसमें ज्यादातर ऑफिसेज हैं.
1.5 अरब डालर्स बुर्ज खलीफा को बनाने में 1.5 अरब डालर्स खर्च हुए. इसे बनाने के लिए 12 हजार मजदूरों ने काम किया.
दो बार सूरज अगर आप बुर्ज खलीफा के नीचे खड़े होकर सूरज को जूबते हुए देखते हो, इसके बाद बिल्डिंग के ऊपर जाते हो, तो आप दोबार सूरज को डूबते हुए देख सकते हो.
दूरी से देखें इस बिंल्डिंग की सबसे हैरतअंगेज बात यह है कि इसे 95 किमी की दूरी से भी देखा जा सकता है.
भूकंपरोधी बुर्ज खलीफा को इतना मजबूत बनाया गया है कि यह 7.0 तीव्रता के भूकंप को आसानी से झेल लेगी.