भारत की सबसे अमीर मुस्लिम महिला हैं फराह मलिक भानजी

फराह मलिक के पिता का नाम रफ़ीक मलिक है.

जूते के बिजनेस से खड़ा किया 29, 000 करोड़ का एम्पायर

मेट्रो ब्रांड्स की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं फराह मलिक

1955 में फराह के दादा मलिक तेजानी ने मेट्रो शूज़ की शुरुआत की थी.

साल 2023 तक पूरे देश में कुल 826 स्टोर खुल चुके हैं.

मेट्रो ब्रांड्स शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है.

इसका बाजार पूंजीकरण 29,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

फराह मलिक 70 साल पुराने अपने परिवार के बिजनेस को संभाल रही हैं.

फराह ने अपनी मेहनत से कंपनी को 29, 000 करोड़ तक पहुंचाया है.

VIEW ALL

Read Next Story