UTI in Women
महिलाओं में यूरीन इनफेक्शन के 7 बड़े कारण. ताकि आप खुदकी केयर कर सकें.

Sami Siddiqui
Oct 29, 2024


तो आइये जानते हैं

टॉयलेट
पब्लिक या फिर किसी और का टॉयलेट इस्तेमाल से महिलाओं में यूटीआई की समस्या होती है.

अंडरवियर
अंडरवियर को सही तरह न धोना या फिर उन्हें धूप में न सुखाने से यूटीआई का खतरा रहता है.

इंटरकोर्स
इंटरकोर्स के दौरान अनहाइजेनिक रहने की वजह से भी यूटीआई हो सकता है. फिजिकल होने से पहले दोनों को खुद को सही तरह धो लेना बेहतर है.

डायबिटीज
जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है उन्हें अकसर यूटीआई की समस्या ज्यादा होती है.

पथरी
जिन लोगों को पथरी की समस्या होती है उन्हें अकसर यूटीआई की समस्या हो जाती है.

प्रेग्नेंसी
प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से यूटीआई का खतरा बढ़ जाता है.

पानी
पानी कम पीने से यूरीन कम पास होता है और यूटीआई का खतरा बढ़ जाता है.

साफ-सफाई
अपने प्राइवेट एरिया को पेशाब करने के बाद न धोना और प्यूबिक हेयर को न काटने से यूटीआई हो जाता है.

Disclaimer
यह जानकारी डॉक्टर मेघा अग्रवाल से ली गई है. अगर आपको यूटीआई के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story