Sheikh Rasheed: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए
Trending Photos
Sheikh Rasheed: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार में गृह मंत्री रहने वाले नेता शेख रशीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि शेख रशीद (Sheikh Rasheed) गिरफ्तारी के दौरान मीडिया से खिताब कर रहे हैं और पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके घर वालों और कर्मचारियों को मारा-पीटा गया है. ये जुल्म जल्द ही खत्म हो जाएगा.
देर रात पुलिस ने शेख रशीद को हाईवे पर मौजूद एक निजी हाउसिंग सोसाइटी से गिरफ्तार कर अबपारा थाने में शिफ्ट कर दिया. पुलिस ने बताया कि शेख रशीद नशे की हालत में था और उसके कब्जे से आला किस्म की शराब भी बरामद की गयी. हालांकि इस संबंध में पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद का कहना है कि मैं काबा की छत पर गया हूं, मैंने पैगंबर की कब्र का दौरा किया है. शेख रशीद कहते हैं कि मैंने और गुनाह किए होंगे लेकिन कभी शराब नहीं पी और न ही कभी ड्रग्स लिया. मैं 16 बार मंत्री रह चुका हूं. मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है. मेरी जान को खतरा है.
देखिए VIDEO:
Sheikh Rasheed’s arrest video. #SheikhRasheed pic.twitter.com/0uU02Qbgb1
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) February 1, 2023
गिरफ्तारी के वक्त शेख रशीद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व संघीय मंत्री को स्पष्ट रूप से पुलिसकर्मी को पीछे धकेलते और गाली देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान शेख रशीद मीडिया से बात कर रहे होते हैं लेकिन एक पुलिसकर्मी को उनको गाड़ी बैठने के लिए कहता है. जिसके बाद शेख रशीद गुस्से में पुलिसकर्मी को धक्का देते हैं और कहते हैं,"ओ चल हट परे, नहीं बैठता जा."
शेख रशीद आगे कहते हैं कि 100-200 हथियारबंद लोग मेरे घर में घुसे और मेरे कर्मचारियों को मारा, मेरे घर की तलाशी भी ली गई. शेख रशीद ने कहा कि ये लोग सीढ़ियां लगाकर घर में घुसे, घर के दरवाजे तोड़ दिए और बदसलूकी की और मुझे जबरन कार में यहां लाया गया. उन्होंने कहा कि अबपारा थाने के एसएचओ को पीएमएल-एन ने नियुक्त किया है और यह सारा काम राणा सनाउल्लाह कर रहे हैं. लेकिन मैं 70 साल की उम्र में भी एक नौजवान की तरह खड़ा रहा रहूंगा और इस सरकार को गिराऊंगा. इन लोगों को भागने का रास्ता भी नहीं मिलेगा.
ZEE SALAAM LIVE TV