Viral Video: ए आर रहमान के गाने पर नूरा फतेही ने किया बेहतरीन डांस; चीख उठे दर्शक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2547777

Viral Video: ए आर रहमान के गाने पर नूरा फतेही ने किया बेहतरीन डांस; चीख उठे दर्शक

Viral Video: नोरा फतेही ने ए आर रहमान के गाने 'जिया जले जां जले' पर बेहतरीन डांस किया है. जैसे ही नोरा ने डांस करना शुरू किया वहां मौजूद दर्शक चीख उठे. यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इस पर जबरदस्त कमेंट किए हैं.

Viral Video: ए आर रहमान के गाने पर नूरा फतेही ने किया बेहतरीन डांस; चीख उठे दर्शक

Viral Video: नोरा फतेही बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर हैं. वह हर गाने और म्यूजिक पर बेहतरीन डांस करती हैं. इसी तरह ए आर रहमान म्यूजिक के बादशाह हैं. उनकी म्यूजिक हर गाने के हिसाब से परफेक्ट होती है. ऐसे में हाल में ए आर रहमान के म्यूजिक वाले गाने पर नोरा फतेही ने डांस किया है. एक तो ए आर रहमान का गाना लाजवाब ऊपर से नोरा फतेही का डांस लाजवब. जैसे ही नोरा फतेही ने ए आर रहमान के गाने पर डांस करना शुरू किया तो लोगों के मुंह से चीख निकल गई. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

वीडियो देखें

वीडियो में क्या है?
यूट्यूब पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा है कि नोरा फतेही ए आर रहमान के गाने 'जिया जले जां जले' गाने पर बेहतरीन डांस कर रही है. जैसे नोरा फतेही इस गाने पर डांस करने के लिए स्टेज पर आती हैं तो दर्शक चिल्लाने लगता हैं. इसके बाद नोरा गाने पर बहेतरीन डांस करना शुरू करती हैं. नोरा डांस करते हुए काफी खुश हैं. वह हमेशी की तरह गाने की म्यूजिक पर अपनी कम राक जादू दिखा रही हैं. 

यह भी देखें: Viral Video: नोरा फतेही ने अरबी गाने पर किया बेली डांस; मूव्स देखकर हैरान हुए यूजर

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
नोरा फतेही का ये वीडियो यूट्यूब पर 6 साल पहले शेयर किया गया था. इस वीडियो पर अब तक 45 मिलियन व्यूव्ज आ चुके हैं. इसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ ही 5 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि "ऐसा लगता है कि नोरा ने खुद से डांस सीखा है." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "सबसे अच्छी बात यह है कि वह सेक्सी लगने की कोशिश नहीं करती है." वहीं एक और यूजर ने नोरा के डांस की तारीफ करते हुए लिखा है कि "कुछ भी भद्दा नहीं, वह बेहतरीन है और उसने कर दिखाया."

Trending news