'मौला जट्ट' के गंड़ासे की कनाडा में लगी बड़ी कीमत, पाकिस्तानी शख्स की बोली ने किया हैरान
Advertisement

'मौला जट्ट' के गंड़ासे की कनाडा में लगी बड़ी कीमत, पाकिस्तानी शख्स की बोली ने किया हैरान

Maula Jatt Pakistan: पिछले साल रिलीज हुई पाकिस्तान की सबसे हिट फिल्म 'मौला जट्ट' में इस्तेमाल किया गया गंडासा बहुत महंगी कीमत पर बिका है. कनाडा में लगी गंडासे की बोली ने सभी को हैरान कर दिया. 

'मौला जट्ट' के गंड़ासे की कनाडा में लगी बड़ी कीमत, पाकिस्तानी शख्स की बोली ने किया हैरान

Maula Jatt Pakistan: पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द लीजेंड्स ऑफ मोला जट्ट' में मोला जट्ट की पहचान 'गंडासा' एक करोड़ 40 लाख 80 हजार पाकिस्तानी रुपए में नीलाम किया गया है. कनाडा में एक चैरिटी प्रोग्राम के दौरान, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने एक्टर मिकाल जुल्फिकार के साथ इस गंडासे की बोली 5,000 डॉलर से शुरू हुई. 

इवेंट के दौरान, मीकाल जुल्फिकार ने पाकिस्तानियों से भरे स्टेडियम में गंडासे की नीलामी करते हुए ऐलान किया,"यह एक बहुत ही कीमती गंडासा है और मैं इसे नीलाम करना चाहता हूं और इसे फवाद खान के ज़रिए पेश किया जाएगा."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by afiablogs (@afiablogs)

जिसके बाद फवाद खान ने गंडासे की नीलामी के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों से कहा, 'अब अपनी इज्जत रखो.' एक्टर मिकाल जुल्फिकार मंच से दर्शकों के लिए नीचे आते हैं जहां एक पाकिस्तानी शख्स गंडासे की कीमत 45,000 डॉलर से 46,000 डॉलर करने के बाद 50,000 डॉलर की बोली लगाता है. प्रोग्राम की वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के सुपर स्टार फवाद खान शख्स को गंडासा दे रहे हैं. 

यह भी देखिए: विराट कोहली को लेकर अनुष्का शर्मा ने कही बड़ी बात; रोहित-अक्षर ने कर दिया सिरे से खारिज

इस चैरिटी प्रोग्राम के दौरान नीलामी में मोला जट्ट का गंडासा खरीदने वाले शख्स की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और जज्बे को सलाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर गंडासे की नीलामी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि 'ये मौला जाट की बड़ी उपलब्धि है.'

'सम थिंग हॉट' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीलामी का वीडियो शेयर करते हुए कहा गया है कि 'फवाद खान ने टोरंटो में एक गंडासे की नीलामी की, जिसकी हैरान कर देने वाली कीमत 50,000 डॉलर है.' आगे लिखा गया कि 'यह पैसा सहारा फॉर लाइफ को जाएगा. जिसका मकसद जरूरतमंदों को शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है.'

बता दें कि हाल ही पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ रिलीज हुई थी. जिसने कमाई के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. फवाद खान की इस फिल्म को पाकिस्तान समेत कई देशों में सराहा गया था और दुनियाभर से 200 करोड़ पाकिस्तानी रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बनी थी. यह फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म फवाद खान के अलावा माहिरा खान, हुमैमा मलिक और हमजा अब्बासी लीड रोल में नजर आए

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news