गुवाहाटी में शहर में घुसे हाथी ने कार सवार पर किया हमला; देखें, Live Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1272475

गुवाहाटी में शहर में घुसे हाथी ने कार सवार पर किया हमला; देखें, Live Video

Elephant Attack on Car in Guvahati: असम में गुवाहाटी में इतवार को भोजन की तलाश में जंगल से भटकर शहर में घुसे एक हाथी ने काफी उत्पात मचाया और एक कार सवार युवकों को निशाना बनाया. 

हाथी का हमला

गुवाहाटी / शरीफ उद्दीन अहमद: देश के कई राज्यों में हाथियों के हमले में हर साल सैंकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन वर्षों में 1,578 लोगों की जान गई. एक ताजा हमले में इतवार को असम की राजधानी गुवाहाटी के आमसीग जोड़ाबाद मैं एक जंगली हाथी ने एक युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में युवक बेहोश हो गया. उसे आनन-फानन में उठाकर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

भोजन की तलाश में अक्सर शहरों में घुस आते हैं हाथी 
आमसीग जोड़ाबाद मैं जंगली हाथी भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर गुवाहाटी के बीचो-बीच जुड़ाबाद जैसे मानव आबादी में निकल आया था. उसी वक्त एक युवकों का दल गाड़ी लेकर उधर से गुजर रहा था. हाथी को देख गाड़ी से उतरकर युवक बाहर निकलकर भागने लगे, तभी हाथी ने पास से एक युवक को अपने सुर से जोरदार झटका देकर पटक दिया. युवक गिरकर बेहोश हो गया और मुंह से खून निकलने लगा. युवक के दोस्तों ने युवक को अस्पताल ले गए. जंगली हाथी अभी भी घूम रहे हैं, जोराबात इलाके के मेन रोड पर. इससे पहले भी हाथी ने राह चलते कई लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की. कई दुकानों और घरों पर भी हाथी ने हमला किया था. हाथी को शहर में घूमता देखकर वहां भगदड़ मच गई थी. लोग डर से इधर-उधर भागने लगे थे. स्थानीय वन विभाग के लोग भी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए थे. 

हाथियों के हमले में तीन वर्षों में 1,578 लोगों की जान गई 
उल्लेखनीय है कि देश के कई राज्यों में हाथियों के हमले स्थानीय लोगों को सहने पड़ते हैं. इसमें कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है. पिछले दिनों ही लोक सभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले तीन वर्षों में हाथियों के हमले में 1,578 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 322 लोगों की जान ओडिशा में गई है. केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी थी. मंत्री ने बताया था कि हाथियों के हमले की घटनाओं में 2019-20 में 585 लोगों की मौत हुई तो 2020-21 में 461 और 2021-22 में 532 लोगों की जान गई.

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

देखें live video 

Trending news