Status of Muslims in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने मुसलमानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. फैसला है महाराष्ट्र के 56 शहरों में मुस्लमानों की हैसियत जानने के लिए सर्वे. ये जिम्मेदारी दी गई है टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को, इसके लिए एक एक सरकारी प्रस्ताव भी जारी किया गया है. राज्य के 56 शहरों में मुस्लमानों के Social, Financial and Educational status को जानने के लिए इस सर्वे को करने का फैसला किया गया है, जिसके जरिए महाराष्ट्र में मुस्लमानों को मेनस्ट्रीम से जोड़ा जा सकेगा. इसका मकसद Minority community के लोगों की हकीकत को जानना है. साथ ही Minority community की स्थिति को बेहतर करने के लिए सर्वे रिपोर्ट के अनुरूप ही नीतियों पर अमल भी किया जाएगा. इस सर्वे के लिए 33 लाख रुपए का अनुदान भी जारी किया गया है. देखें वीडियो