BPSC Paper Leak: बिहार की राजधानी पटना में BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. BPSC अभ्यार्थी की मांग है कि पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन कार्रवाई के नाम पर BPSC अभ्यार्थी पर लाठी चार्ज किया जा रहा है. पुलिस BPSC अभ्यार्थी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद राहुल गांधी ने भी अफसोस जताया है, और भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है. राहुल गांधी ने BPSC अभ्यार्थी की पिटाई का वीडियो अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है. BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है. यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे."