Parliament Special Session LIVE: आज से संसद की विशेष सत्र की शुरुआत हो रही है. इस सत्र में तमाम विपक्षी पार्टियों की नजरें टिकी हुई हैं. सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि इस सत्र में आठ विधेयक पेश किए जाएंगे. वहीं विपक्षी पार्टियां इस बात की मांग कर रही है कि इस सेंशन में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया जाए. इस सत्र के बारे में पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भले ही ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है. ये ऐतिहासिक निर्णय का सत्र होगा. उन्होंने चंद्रयान-3 की कामयाबी का भी जिक्र किया और देश में बढ़ते आधुनिकता और टेक्नोलॉजी पर अपनी बात रखी. यह सत्र 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा.