Discovery of Lithium in Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के एक जिले रियासी में 5.9 मिलियन टन लिथियम के मिलना का खुलासा होता है, जिससे बाद से ये शक जाहिर होने लगता है कि ये एक इत्तेफाक है या फिर कोई सियासत, दो सप्ताह पहले 9 फरवरी 2023 को Geological Survey of India ने 5.9 मिलियन टन लिथियम मिलने की बात मीडिया के सामने रखी, जिसके बाद ये बात पूरी दुनिया में फैल गई. आपको पता होगा कि देश में जबसे सरकार Electric vehicle पर जोर देना शुरू की है तब से लिथियम की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. लिथियम का इस्तेमाल मोबाइल बैट्री में, Electric vehicle, Electric gadgets, computer, power tools आदि में इस्तेमाल किया जाता है...इन तमाम बातों की शुरूआत होता पाकिस्तान के एक नेता के बयान के बाद जिसमें वह कहता है कि भारत को पहले से लिथियम के बारे में पता चल गया था इसलिए उन्होंने कश्मीर से Article 370 हटाए, देखें ये खास रिपोर्ट
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.