FIFA WORLD CUP 2022: फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का ख़ुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस बार का फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप इसलिए भी ख़ास माना जा रहा है क्योंकि ये क़तर में पहली बार खेला जा रहा है. इसकी ओपनिंग सेरेमनी से ही क़तर की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इतनी ख़ूबसूरत शुरुआत के लिए तरक़रीबन हर शख़्स क़तर की तारीफ़ कर रहा है. क़तर ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की शुरुआत अनोखे अंदाज़ से की है. ये 92 साल की तारीख़ में पहली बार हुआ है. जब फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की शुरुआत क़ुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई. इस आगाज़ ने मज़हबे इस्लमाम के मानने वालों का दिल जीत लिया. दरअसल फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 के इफ़्तेताह के लिए बच्चों को क़ुरान-ए-पाक की तिलावत के लिए बुलाया गया था, जिसमें क़रीब 100 बच्चे शामिल हुए. स्टेडियम में बैठकर बच्चों ने ख़ूबसूरत आवाज़ में क़ुरान की तिलावत की. इस ख़ूबसूरत और दिलकश नज़ारे का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसकी हर तरफ़ चर्चा और तरीफ़ हो रही है. आप भी देखिए ये दिलकश वीडियो...