Delhi Yamuna Flood: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण नदी के किनारे वाले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बाढ़ के कारण दिल्ली के कश्मीरी गेट का यमुना बाजार पानी से डूब गया है. NDRF की टीम बचाव कार्य में जुड़ी हुई है और लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. बचाव कार्य के बीच एक दृश्य ने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल कमर से ऊपर तक पानी पहुंचने के बाद भी यमुना बाजार में मौजूद एक दुकानदार अपनी दुकान छोड़ने को तैयार नहीं था. यमुना बाजार में उसकी 'शंभु जनरल स्टोर' नाम की एक छोटी सी दुकान है. बाढ़ में जिसने पूरा पानी भर गया है. NDRF के इंस्पेकटर के बोलने के बावजूद दुकानदार अपनी दुकान छोड़ने को तैयार नहीं हुआ और वहां अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाता रहा. ये दृश्य इस बात का सबूत है कि मौत के खतरे के आगे रोटी का खौफ भारी पड़ जाती है. देखें वीडियो