गुवाहाटी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू असम के दो दिवसीय दौरे पर आज गुवाहाटी पहुंचेगी देश के सर्वोच्च पद पर चुने जाने के बाद असम की यह उनकी पहली यात्रा होगी. मुर्मू राज्य में अपने कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगी. वहीं इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू कामाख्या मंदिर का दर्शन भी करेंगी और कई परियोजनाओं और संस्थानों का उद्घाटन करेंगी. हालांकि, अपनी यात्रा के पहले दिन, मुर्मू भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (आईआईटी-जी), अमीनगांव में एक कार्यक्रम में भाग लेंगी. जहां पर सुपर कंप्यूटर का उद्घाटन भी किया जाएगा इसके बाद में वह पंजाबारी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र और असम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज, खानापाड़ा में अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगी. पता चला है कि वह नव निर्मित धुबरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उद्घाटन समारोह और कुछ अन्य परियोजनाओं में भी हिस्सा लेंगी. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से मान्यता प्राप्त होने के बाद छात्रों का पहला बैच इस साल धुबरी में प्रवेश लेगा. इस खबर को भेजा है गुवाहाटी से हमारे रिपोर्टर शरीफ उद्दीन अहमद ने...