Aligarh Poster Controversy: अलीगढ़ में लगे विवादित पोस्टर पर राजनीति शुरू हो गई है. अलीगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र के तेलीपाड़ा स्थित शाहजमल में एक पोस्टर लगा, जिसमें लिखा है, "ईमान वालों अब तो जाग जाओ. ईमान वालों फातिहा का सौदा अपने भाइयों की दुकान से लो". इस मामले को लेकर महानगर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा लगाया गया है. इस मामले पर स्थानीय पार्षद ने कहा कि "ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी". वहीं BJP की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि "इस तरह के पोस्टर लगाने वाले पाकिस्तान चले जाएं". जानाकरी मिलने पर पुलिस ने विवादित पोस्टर को हटवा दिया और अराजन तत्वों के खिलाफ तहरीर प्राप्त कर कड़ी कार्रवाई की. देखें वीडियो..