UP PCS Result 2021: अमरोहा के यामीन ने यूपी पीसीएस में मारी बाज़ी, 627 लोगों में से इकलौते मुसलमान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1403638

UP PCS Result 2021: अमरोहा के यामीन ने यूपी पीसीएस में मारी बाज़ी, 627 लोगों में से इकलौते मुसलमान

UP PCS Result 2021: यूपी पीसीएस का रिजल्ट कल यानी 19 अक्टूबर को जारी हुआ था. जिसमें उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रहने वाले यामीन अहमद ने 17वीं रैंक हासिल की है. यामीन पास होने वाले 627 केंडिडेट्स में इकलौते मुसलमान हैं.

UP PCS Result 2021: अमरोहा के यामीन ने यूपी पीसीएस में मारी बाज़ी, 627 लोगों में से इकलौते मुसलमान

UPP PCS Result 2021: किसी ने सही कहा है कि अगर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. इस मिसाल को उत्तर प्रदेश के अमरोहा के छोटे से गांव सरकंडा के रहने वाले यामीन अहमद ने सही साबित किया है. दरअसल यामीन ने यूपी पीसीएस (UP PCS Result 2021) पास पास कर लिया है. इस खुशखबरी से उनका परिवार फूले नहीं समा रहा है. बता दें यामीन अकेले मुसलमान हैं जिन्होंने इस साल यूपी पीसीएस क्लियर किया है.

आईबी में थे यामीन

आपको बता दें 2015 तक यामीन ने खूफिया एजेंसी आईबी में काम किया. लेकिन उनकी चाहत एसपी या डिप्टी एसपी बनने की थी. जिसके बाद उन्होंने इसके लिए मेहनत की और लक्षय हासिल किया. यामीन अब उत्तर प्रदेश में डिप्टी एसपी के तौर पर सेवाएं देंगे. यामीन की इस सफलता के बाद परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. उनको रिश्तेदारों समेत आस-पास के लोगों से भी बधाईयां मिल रही हैं.

कई सालों से दिल्ली में रह रहे थे यामीन

पिछले कई सालों से यामीन अहमद दिल्ली के संगम विहार में रह रहे थे. वह यहां रहकर अपने सपनों को सच करने के लिए कड़ी महनत में जुटे हुए थे. इस मशक्कत को देख खुदा ने उनकी दिली ख्वाहिश को पूरा कर दिया है. यामीन अब उत्तर प्रदेश में बतौर डिप्टी एसपी सेवाएं देंगे.

627 अभियार्थीयों में अकेले मुसलमान

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल कुल 627 केंडिडेट्स ने सफलता हासिल की, जिसमें यामीन इकलौते मुसलमान हैं. उनकी 17वीं रैंक है. यूपीपीसीएस 2021 में तकरीबन तीन लाख लोग शामल हुए थे. इस प्रारंभिक परिक्षा में 5957 लोगों ने सफलता हासिल की थी. वहीं मेन एग्जाम में 1285 केंडिडेट्स सफल हो पाए थे और उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.

UP PCS टॉप 10 केंडिडेट्स

1- अतुल कुमार
2- सौम्या मिश्रा
3- अमनदीप
4- निशांत उपाध्याय
5- चंद्रकांत बगोरिया
6- प्रवीण कुमार द्विवेदी
7- शशि शेखर
8- विवेक कुमार सिंह
9- अमित सिंह
10- मल्लिका नैन

रिपोर्ट- चंगेज़ अय्यूबी

Trending news