क्रिसमस के दिन इन मैसेज से करे विश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2026650

क्रिसमस के दिन इन मैसेज से करे विश

Christmas: कल हर तरफ क्रिसमस सेलिब्रेशन का माहौल रहेगा. इस दिन लोग रेड और व्हाइट कलर के साथ-साथ  लाइट्स की डेकोरेशन करते हैं. जानें क्रिसमस के मौके पर अपने दोस्तों को विश करने का युनिक तरीका.

क्रिसमस के दिन इन मैसेज से करे विश

Christmas: हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाला यह त्योहार क्रिश्चियन धर्म का है, लेकिन बच्चों के लिए यह पसंदीदा त्योहार होने के वजह से दूसरे धर्म के लोग भी इसे मनाते हैं. इस दिन लोग अपने घरों में व्हाइट और लाल कलर के अलावा लाइट्स की डेकोरेशन करते हैं और चर्च में जाकर अपने प्रभु की प्रथना करते हैं. इस दिन क्रिश्चियन के गाड का जन्म हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि यीशु मसीह बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए क्रिसमस के दिन बच्चों को गिफ्ट दिए जाते हैं.

ऐसा भी कहा जाता है कि 336 ईसा पहले यह त्योहार रोमन सम्राट में पहली बार मनाया गया था. तब से हर साल इसी दिन यह सेलिब्रेशन किया जाता है. इस दिन लोग चर्चो को सुंदर लाइट, स्टार्स और क्रिसमस ट्रीस से सजाते हैं. इसके अलावा बहुत से चर्चों से गाड यीशु की झांकिया भी निकलती है. लोग आमतौर पर मेरी क्रिसमस कह कर वीश करते हैं, लेकिन हम आपको आज क्रिसमस पर मेरी क्रिसमस के अलावा कुछ नए शायरी बताएंगे, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों को विश कर सकते हैं. 

1. फरिश्ता बनके कोई आएगा,
सारी ख्वाहिशे तुम्हारी, पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जाएगा!
Happy Christmas 2023 

2. ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिस से आपको,
क्रिसमस की विश भेज रहा हूं!
Merry Christmas 2023 

3. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हों तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
Merry Christmas 2023 

4. रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए, 
क्रिसमस पार्टी में चार-चांद लग जाएं,
सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं,
जो रोजाना नए तोहफे लाए! 
Merry Christmas 2023 

5. आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छुपी हों जो भी ख्वाहिशें,
यह किसमस का दिन उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए हैं हमारी यही है दुयाएं!
Merry Christmas 2023

6.  जीसस हो साथ
जीसस का हो हाथ
जीसस करें घर में निवास
आपके जीवन में हो प्रकाश ही प्रकाश!
Merry Christmas 2023

Trending news