Weather Update Today : दिल्ली, यूपी, बिहार में इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, आ गया मॉनसून
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1751724

Weather Update Today : दिल्ली, यूपी, बिहार में इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, आ गया मॉनसून

Weather Update Today : देश के अधिकतर राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है. देल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मॉनसून पर अपडेट दिया है. इस खबर में देखिए देशभर में आज कैसा रहेगा मैसम.

Weather Update Today : दिल्ली, यूपी, बिहार में इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, आ गया मॉनसून

Weather Update Today : देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों को मानसून का इंतजार है. हालांकि दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की बारिश हो रही है. हल्की बूंदा-बांदी बारिश और धूप की वजह से गर्मी बढ़ रही है. जिसके चलते लोगों का हाल बुरा है. मौसम के  विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले हफ्ते में इससे राहत मिलने के आसार है.

दिल्ली में लोग गर्मी से परेशान है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 24 जून को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 25 जून से 27 जून तक बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में दो दिन बारिश के बाद हल्की धूप निकलने की वजह से उमस बढ़ गई है. जिससे लोगों का हाल बेहाल है. हालांकि IMD के मुताबिक आज यानी शनिवार  को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. 

इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी
राजस्थान (RAJASTHAN) में चक्रवाति तूफान की वजह से पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. IMD ने बिहार और राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. राजस्थान के करौली, दौसा, अलवर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार में मौसम विभाग ने सीताढ़ी, पटना, शिवहर, वैशाली में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई है. जिसकी वजह से इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Zee Salaam

Trending news