Today Weather: देश की राजधानी दिल्ली में आज भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है दि देश के कई राज्यों में आज मानसून आ सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
Trending Photos
Today Weather: देश के कई हिस्सों में कई दिनों से तेज गर्मी और उमस देखने को मिल रही थी. जिसके बाद अब एक सुकून की खबर सामने आ रही है. दरअसल भारत के कई राज्यों में मानसून दस्तक देने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक यूपी के कई हिस्सो में 30 जून को बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिससे में 30 जून और एक जुलाई को बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि 30 जून को पंजाब में तूफान आ सकता है और बारिश होने की भी संभावना है. जानकारी के मुताबिक पंजाब में को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. वहीं अगर बात करें राजस्थान की तो राज्य के पश्चिमी हिस्से में 30 जून को आंधी तूफान आ सकता है. 1 जुलाई को राज्य में बारिश के आसार हैं. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में 30 जून और 1 जुलाई को भी बारिश देखने को मिल सकती है.
आपको बता दें आज देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिली. दिल्ली के लोगों को सुबह हल्की फुआर देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज यानी 30 जून और कल बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. आपको बता दें दिल्ली में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है इसके अलावा उमस भी काफी है. ऐसे में मानसून आना लोगों के लिए राहत की खबर है.
मौसम के जानकारों की माने तो दिल्ली में अगले कुछ और दिन बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी ने शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं विभाग ने कहा है कि दिल्ली शहर में 1 जुलाई तक तापमान गिरकर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने अपने बयान में कहा है कि आज शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है.