Weather Report: घना कोहरा और बढ़ती सर्दी से लोगों को नहीं मिलेगी राहत, उत्तर पश्चिम भारत के इन इलाकों में पड़ेगी जबरदस्त ठंड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2037754

Weather Report: घना कोहरा और बढ़ती सर्दी से लोगों को नहीं मिलेगी राहत, उत्तर पश्चिम भारत के इन इलाकों में पड़ेगी जबरदस्त ठंड

Delhi Weather Report: उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में लोगों को फिलहाल बढ़ती सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में अगले 2-3 दिनों तक जबरदस्त ठंग पड़ने की उम्मीद है. जानिए आपके प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम. 

 

Weather Report: घना कोहरा और बढ़ती सर्दी से लोगों को नहीं मिलेगी राहत, उत्तर पश्चिम भारत के इन इलाकों में पड़ेगी जबरदस्त ठंड

Weather Report: उत्तर पश्चिम भारत में पिछले कई दिनों से घने कोहरे की चादरें नजर आ रही है, इसी वजह से सर्दी भी बढ़ गई है. लोगों को बढ़ती सर्दी और कोहरे से फिलहाल अभी निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि उत्तर पश्चिम और आसपास के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. वहीं, अगले दो दिनों में पूर्वी भारत तक इसके बढ़ने की उम्मीद ज्यादा है.

मौसम विभाग के मुताबिक,  अगले दो दिनों के दौरान हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है.

IMD ने अपने बुलेटिन में कहा, "2 जनवरी की सुबह तक पंजाब के कई भागों में और उसके बाद के तीन दिनों तक कुछ हिस्सों में घने कोहरे की छाए रहने की उम्मीद है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर के कुछ इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की आसंका है. वहीं, 2 जनवरी की सुबह तक उत्तर प्रदेश और अगले 2-3 दिनों के लिए अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाने की संभावना नजर आ रही है."

मौसम विभाग ने आगे कहा कि 2 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. जबकि इनके बाद भी अगले दो दिनों तक अलग-अलग भागों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

इन प्रदेशों में 'कोल्ड डे' रहने की उम्मीद
IMD ने कहा, "पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में 4 जनवरी तक कोल्ड डे रहने की संभावना है. जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 1 जनवरी तक कोल्ड डे रहने की उम्मीद है."

बिहार, बंगाल में भी छाया रहेगा घना कोहरा
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा रहने की संभावना है,जो एक जनवरी तक रहेगी. वहीं, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत  मध्य प्रदेश, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 जनवरी तक घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.

 

Trending news