लंबे वक़्त से यूज़ करते आ रहे ऐप VLC Media Player को अब आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे आइए जानते हैं कि क्या वाक़ई में इसपर बैन लग चुका है और बैन के पीछे की आखिर वजह क्या है?
Trending Photos
VLC Media Player Banned: पॉपुलर मीडिया प्लेयर्स में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला VLC Media Player को अब आप यूज़ नहीं कर पाएंगे. यूज़र्स इसे एक लंबे वक़्त से यूज़ करते आ रहे थे पर अब ये भारत में बैन हो चुका है. वीडियो प्लेयर सॉफ्टवेयर और स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर VLC Media Player बैन होने की ये घटना आज नहीं हुई है. ऐसा लगभग 6 महीने पहले हो चुका है.
13 फरवरी से है बैन
कंपनी के मुताबिक, VLC Media Player भारत में 13 फरवरी को ही बैन हो गया था हालांकि ये बैन पूरी तरह से नहीं है. मतलब ये है कि अगर आपने पहले से ही इसे इंस्टॉल कर रखा है तो ये काम करता रहेगा. लेकिन अब इस मीडिया प्लेयर की वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर सकते हैं. साथ ही ना अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
बैन की वजह है चीन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, VLC Media Player को चीनी कनेक्शन की वजह से बैन किया गया है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चीनी हैकिंग ग्रुप Cicado ने साइबर अटैक के लिए किया था. कुछ महीने पहले ही सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने पाया है कि Cicado एक संदिग्ध मालवेयर लोडर को फैलाने के लिए VLC Media Player का इस्तेमाल कर रहा है. ये ग्रुप एक बड़े पैमाने पर साइबर अटैक को अंजाम देने के लिए मालेयर फैला रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो ये बैन एक सोफ्ट तरह का बैन है इसलिए इस सोफ्टवेयर बैन को लेकर सरकार या फिर ऐप की ओर से कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Photos: सारा को सुशांत से है खास लगाव, आए दिन एक्टर पर शेयर करती हैं पोस्ट
BGMI, PUBG जैसे एप्स भी हो चुके हैं बैन
भारत सरकार पहले भी ऐसे कई एप्स को बैन कर चुकी है. हाल ही में एक पॉपुलर मोबाइल गेम BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) को भी बैन किया गया है. ये गेम शुरुआत से ही खटक रहा था. इस गेम को PUBG Mobile का वर्जन बताया जा रहा था. PUBG को भी भारत सरकार साल 2020 में बैन कर चुकी है.
Watch Zee Salaam Live TV