UP Sub Inspector threats SP: यह मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (UP Fatehpur) जिले का है, जहां एक पुलिस अधीक्षक को उसके मातहत दारोगा ने ही फोन कर गाली-गलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी दी है.
Trending Photos
फतेहपुरः अक्सर पुलिस के बड़े अधिकारियों पर छोटे कर्मचारी प्रताड़ना का आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक दारोगा ने अपने वरिष्ठ अधिकारी यानी एसपी को ही फोन पर कथित तौर पर गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे दी है. मामला सिर्फ इतने भर का नहीं है, बल्कि उक्त दारोगा कभी भी किसी पर बंदूक तान देता है. मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है.
पड़ोसी पर भी चला चुका है गोली
पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शहर में स्थित हरिहरगंज चूना गली निवासी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कानपुर देहात के एक थाने में तैनात हैं. उप निरीक्षक ने शुक्रवार की रात शराब के नशे में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को उनके सीयूजी मोबाइल फोन पर कॉल कर गाली-गलौज की, और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इससे पहले 18 मार्च, 2022 को उक्त दारोगा ने अपने घर पर नशे में धुत होकर पड़ोसी से मामूली कहासुनी में अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी थी. इस हादसे में पड़ोस का एक नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में वह जेल गया था और उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई थी.
धमकी के बाद दारोगा फरार
एसएचओ ने बताया कि शुक्रवार की रात एक बार फिर नशे में धुत आरोपी एसआई राजेन्द्र सिंह ने एसपी राजेश कुमार सिंह के सीयूजी नंबर पर कॉल किया था, जिसे पीआरओ ने रिसीव किया और इस दौरान एसआई ने गाली-गलौज करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने के बाद वह फरार हो गया है. मिश्रा ने बताया कि पीआरओ की तहरीर पर मुल्जिम दारोगा के खिलाफ शनिवार को संबंधित धाराओं में मुकदमरा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in