UPSC IES ISS Exam Schedule: देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल और जानें परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी
Advertisement

UPSC IES ISS Exam Schedule: देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल और जानें परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी

UPSC IES ISS Exam Schedule: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एकॉनोमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिकल सर्विस 2023 का एग्जाम शेड्यूल जारी हो गया है. यहां चेक करें.

UPSC IES ISS Exam Schedule: देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल और जानें परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी

UPSC IES ISS Exam Schedule: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एकॉनोमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिकल सर्विस 2023 (IES/ISS) के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी हैं. एग्जान 23, 24, और 25 जून को होंगे. आधिकारिक जानकारी के लिए अनुसार एग्जा दो शिफ्ट में कराए जाएंगे. पहली शिफ्ट 9 बज से 12 बजे तक होगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच होगी. उम्मीदवार डिटेल टाइमटेबल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें 51 पदों पर भर्ती होनी हैं. जिनमें से 18 इंडियन इकॉनोमिक सर्विस और 33 इंडियन स्टैटिकल सर्विस के लिए हैं. उम्मीदवारों का सेलेक्शन  रिटन टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार र होगा. 

यूपीएससी आईईएस और आईएसएस टाइम टेबल (UPSC IES ISS 2023 exam timetable)

23 जून-सामान्य अंग्रेजी (डिसक्रिप्टिव)- सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
23 जून-सामान्य अध्ययन (डिसक्रिप्टिव)- दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक
24 जून-सामान्य अर्थशास्त्र-I (डिसक्रिप्टिव)- सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
24 जून-स्टैटिस्टिक्स-I (ऑब्जेक्टिव)-9.00 A.M से 11.00 A.M.
24 जून-सामान्य अर्थशास्त्र-II (डिसक्रिप्टिव)- दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक
24 जून-स्टैटिस्टिक्स-II (ऑब्जेक्टिव)- दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक
25 जून-सामान्य अर्थशास्त्र-III (डिसक्रिप्टिव)- सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
25 जून-स्टैटिस्टिक्स-III (डिसक्रिप्टिव)-9.00 पूर्वाह्न से 12.00 दोपहर
25 जून-भारतीय अर्थशास्त्र (डिसक्रिप्टिव)- दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक
25 जून-स्टैटिस्टिक्स – IV (डिसक्रिप्टिव)- दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

कैसे डाउनलोड करें पूरा शेड्यूल (How to download UPSC IES ISS Full Exam Schedule)

- इसे डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर ही आपको UPSC IES/ISS Exam 2023 schedule का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल को सेव करके पूरा शेड्यूल देख लें.

Trending news