UP Panchayat Bharti 2022: उत्तर प्रदेश के पंचायत राज महकमा ने सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर इंजीनियरिंग का डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
UP Panchayat Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में पंचायती राज निदेशाल की तरफ से भर्तियां निकाली गई हैं. नोटिस के मुताबिक कोई भी उम्मीदवार जो इस पद के लिए वरीयता रखता हो वह आवेदन कर सकता है. उत्तर प्रदेश के पंचायती राज निदेशालय, पंचायती राज विभाग ने आर्किटेक्ट/कंसल्टिंग इंजीनियर्स के पदों के लिए आवेदन मांगा है. यह आवेदन prdfinance.up.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इन उम्मीवारों की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित होते हैं उनको तीन साल के लिए काम पर रखा जाएगा. इसके बाद उनको नियम के हिसाब से 2 साल तक और पद रखा जा सकता है.
1 जनू 2022 से यूपी पंचायत इंजीनियर के लिए आवेदन किया जा सकता है.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 15 जून है.
आर्किटेक्ट कंसल्टिंग इंजीनियर्स (सिविल) के पदों पर 1875 रिक्तियां भरी जानी हैं.
कोई भी अभ्यर्थी जिसने बी. टेक या बी. ई. या सिविल इंजीनियरिंग में 3 सालों का डिप्लोमा या बी. आर्किटेक्टर किया हो वह अप्लाई कर सकता है.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कोई भी उम्मीदवार जो जरूरी मानदंड पूरा करता हो वह इन पदों पर आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थी को prdfinance.up.gov.in पर जा कर अप्लाई किया जाएगा.
Video: