UP की तीन मस्जिदों पर आज सुनवाई, किया गया है मंदिर होने का दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2551626

UP की तीन मस्जिदों पर आज सुनवाई, किया गया है मंदिर होने का दावा

उत्तर प्रदेश में आज तीन बड़े मामलों में सुनवाई होनी है. खास बात यह है कि तीनों मामले ही मस्जिद मंदिर विवाद से जुड़े हुए हैं. इन मस्जिदों पर मंदिर होने का दावा पेश किया गया है. पहला मामला बदायूं से जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर का है.

UP की तीन मस्जिदों पर आज सुनवाई, किया गया है मंदिर होने का दावा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज तीन बड़े मामलों में सुनवाई होनी है. खास बात यह है कि तीनों मामले ही मस्जिद मंदिर विवाद से जुड़े हुए हैं. इन मस्जिदों पर मंदिर होने का दावा पेश किया गया है. पहला मामला बदायूं से जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर का है. वहीं दूसरा मामला जौनपुर की अटाला मस्जिद का है और तीसरा मामला वाराणसी की ज्ञानवापी का है. तीनों मस्जिदों के मामलों पर आज सुनवाई की जाएगी.

अटाला मस्जिद पर सुनवाई

अटाला मस्जिद पर सुनवाई मंगलवार यानी आज फास्ट्र ट्रेक कोर्ट/ सिविल जज सीनियर डिवीजन अमित कुमार की अदालत में की जाएगी. आज इस मामले में मुस्लिम पक्ष बहस करने वाला है. इस दौरान हिंदू पक्ष भी मौजूद रहेगा. बीते रोज अटाला मस्जिद को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई थी, जो टल गई थी.

ज्ञानवापी मस्जिद पर सुनवाई

वहीं दूसरी सुनवाई आज दोपहर 2 बजे ज्ञानवापी मामले को लेकर होनी है. पिटीशनर राखी सिंह ने मांग की है कि वजूखाना जिसे सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेक्टेड एरिया घोषित किया हुआ है उसका एएसआई सर्वे हो. जस्टिस रोहित रंजन की सिंगल बेंच इस मामले में सुनवाई करने वाली है. इससे पहले वाराणसी कोर्ट इस मामले में आदेश दे चुका है कि इस एरिया का सर्वे नहीं किया जा सकता.

बदायूं की जामा मस्जिद पर सुनवाई

इसके साथ ही बदायूं की जामा मस्जिद पर भी आज सुनवाई होने है. जिस पर हिंदू पक्ष ने नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया हुआ है. हिंदू नेता मुकेश पटेल ने साल 2022 में ये केस दायर किया था. उनका कहना था कि जहां जामा मस्जिद को बनाया हुआ है वहां कभी मंदिर हुआ करता था. मंदिर को तोड़ा गया और फिर मस्जिद बनाई गई. इस मामले में आज सुबह 10 बजे सुनवाई होनी है.

बता दें, बीते दिनों में मस्जिदों पर मंदिर होने के दावों में इजाफा हुआ है. संभल की शाही मस्जिद में सर्वे के आदेश के बाद 24 नवंबर को दंगे हुए. इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई. वहीं दिल्ली की जामा मस्जिद पर भी दावा किया गया है. हिंदू पक्ष का कहना है कि यहां सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां दफन हैं. अजमेर की दरगाह को लेकर भी मामला गर्माया हुआ है. जहां शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है.

Trending news