UG admission in Delhi University: विश्वविद्यालय के मुताबिक, पहली सीट आवंटन सूची की घोषणा 18 अक्टूबर को की जानी थी, लेकिन डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिले को लेकर बुधवार को होनी वाली सुनवाई के लिए इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने सीट आवंटन की पहली सूची के ऐलान की तारीख को बुधवार तक के लिए टाल दिया है. पहले यह सूची मंगलवार को जारी की जानी थी, लेकिन डीयू ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) की पहली सूची बुधवार को जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘यह अधिसूचित किया जाता है कि सीएसएएस आवंटन की पहली सूची कल यानी बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी.’’ राउंड 2 के लिए खाली सीटें 25 अक्टूबर और दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को जारी की जाएगी. अंतिम चरण की मेरिट सूची के बाद 26 नवंबर तक अंतिम दौर में ऑनलाइन शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.
सुप्रीम कोर्ट बुधवार को डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज द्वारा दाखिले के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करेगा, इसके बाद सूची अब बुधवार को जारी की जाएगी.
डीयू के 70,000 हजार से ज्यादा सीटों का होना है आवंटन
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हाई कोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को डीयू द्वारा तैयार की गई प्रवेश नीति का पालन करने को कहा था. इस नीति के मुताबिक, स्नातक पाठ्यक्रमों में गैर अल्पसंख्यक छात्रों को प्रवेश देने के लिए सीयूईटी 2022 के अंकों को 100 प्रतिशत (वेटेज) देना होगा. कॉलेज ने कहा था कि वह सीयूईटी के मार्क्स को 85 फीसदी और सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू को 15 प्रतिशत वेटेज देगा. विश्वविद्यालय द्वारा जारी विस्तृत कार्यक्रम के मुताबिक, पहली सीट आवंटन सूची की घोषणा 18 अक्टूबर को की जानी थी. एक अफसर ने मंगलवार को कहा, ‘‘विश्वविद्यालय अब 19 अक्टूबर, बुधवार को लिस्ट जारी करेगा.’’ दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले महीने स्नातक पाठ्यक्रम में 70,000 से ज्यादा सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी.
इस बार डीयू के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (सीएसएएस) का गठन किया गया है. डीयू के अधिकारियों ने कहा कि इस साल डीयू से संबद्ध कॉलेजों में तीन चरणों में प्रवेश होगा.
ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in