Udhampur News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मेले के दौरान बड़ा हादसा पेश आया है. यहां एक काफी पुराना उस वक्त टूट गया जब उसपर ज्यादा तादाद में लोक चढ़ गए. इस हादसे में अब तक 20 लोग जख्मी हो चुके हैं. नीचे देखिए वीडियो
Trending Photos
Udhampur: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा पेश आया है. यहां बैसाखी के मेले के दौरान नदी का पुल टूट गया. पुल टूटने के बाद कई लोग नीचे गिर गए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 20 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.
#WATCH | J&K: A footbridge collapsed during the Baisakhi celebration at Beni Sangam in Bain village in Udhampur's Chenani Block
Six people were injured during the incident. A rescue operation is underway. Police and other teams have reached the site: Dr Vinod, SSP Udhampur… pic.twitter.com/2jGn1QxLpX
— ANI (@ANI) April 14, 2023
जानकारी के मुताबिक यह हादसा चेनानी इलाकें में मौजूद बेनी संगम मंदिर का है. यहां बैसाखी का मेला लगा हुआ था. जहां बड़ी तादाद लोग पहुंचे हुए थे. टूटने वाले पुल पर भी भीड़ होने की वजह से ज्यादा लोग थे और अचानक यह पुल टूट गया. बताया जा रहा है कि पुल काफी पुराना था. जिस वजह लोगों का वज़न बर्दाश्त नहीं कर पाया और भर-भराकर गिर पड़ा.
During the Baisakhi fair in Vinisang village of Chenani of Udhampur district, a big accident occurred due to the collapse of the iron bridge, many people were injured, rescue work is going on#udhampur pic.twitter.com/31QXo9pswa
— Journalist_Gourav (@gouravsawhneyvj) April 14, 2023
अफसरों ने बताया कि लोगों का रेस्क्यू करने के बाद अब तक 20 लोगों जख्मियों को अस्पताल में पहुंचाया जा चुका है और अभी भी ऑपरेशन जारी है. घटना के कई विजुअल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि नदी का पुल नीचे गिरा हुआ है और पुलिस वे स्थानीय लोग फंसे हुए लोगों की मदद कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि यह घटना बैसाखी समारोह के दौरान चेनानी प्रखंड के बैन गांव के बेनी संगम में हुई. संभागीय कमिश्नर (जम्मू) रमेश कुमार ने कहा कि पुल ओवरलोडिंग के कारण ढह गया क्योंकि बड़ी संख्या में लोग उस पर जमा हो गए थे. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. दूर-दराज के चेनानी ब्लॉक में नुकसान की सीमा दिखाने वाले वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर शेयर किए जा रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV