टाटा ने लॉन्च की भारत की पहली एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट कार, 15 मिनट में फूल चार्ज होकर देगी इतने किमी का रेंज!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2373103

टाटा ने लॉन्च की भारत की पहली एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट कार, 15 मिनट में फूल चार्ज होकर देगी इतने किमी का रेंज!

Tata Curvv EV Launch: भारत की सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा ने भारत की पहली एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट कार Tata Curvv EV को मार्केट में लांच कर दिया है. ये कार सिर्फ 15 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगी. और करीब  585Km रेंज भी मुहैया कराएगी. कंपनी ने इसे दो अलग-अलग वैरिएंट में लांच किया है. 

टाटा ने लॉन्च की भारत की पहली एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट कार, 15 मिनट में फूल चार्ज होकर देगी इतने किमी का रेंज!

Tata Curvv EV Launch: Tata Motors भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने बुधवार को मुंबई में एक आधिकारिक लॉन्च इवेंट में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन 'टाटा कर्व'(Tata Curvv EV) को लोगों के सामने पेश किया. कंपनी के मुताबिक, टाटा कर्व ईवी में 1.2C चार्जिंग पॉवर है, जिससे यह केवल 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 150 किमी की रेंज प्राप्त कर सकती है. इस कार में 123 kWh की मोटर भी लगी है, जिससे कर्व ईवी केवल 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है.

fallback

लॉन्च इवेंट के दौरान, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा (Shailendra Chandra) ने इस बात पर रौशनी डालते हुए कहा कि ईवी अब टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 12 प्रतिशत का योगदान देती है. उन्होंने कहा कि "जब हमने अपनी ईवी का सफर शुरू किया था, तो कई परेशानियां सामने आईं, लेकिन हम इन 5 सालों में उन्हें दूर करने में कामयाब रहे. देश में 13,500 से अधिक चार्जर स्टेशन हैं. अब ईवी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 12 फीसद का योगदान देती है." 

fallback

चंद्रा ने यह भी बताया कि टाटा कर्व एक एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट है, और टाटा मोटर्स इस मॉडल को पेश करने वाली पहली कंपनी है. उन्होंने कहा कि कर्व ईवी टर्बोचार्ज्ड है और ड्राइविंग रेंज पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, जून की तुलना में जुलाई में इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की संख्या में 9 फीसद से अधिक की तेजी दर्ज की गई. 

fallback

डेटा की बात करें तो जुलाई में इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की बिक्री 7,541 यूनिट रही, जो जून में बेची गई 6,894 यूनिट से ज्यादा थी. हालांकि, FADA ने यह भी बताया कि पिछले साल की तुलना में इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है. जुलाई 2024 में बिक्री 7,541 यूनिट रही, जो जुलाई 2023 में 7,768 यूनिट से कम है, जो साल-दर-साल 2 फीसद से अधिक की गिरावट को दिखाता है. भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है, जिसमें कई कंपनियां इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं. टाटा कर्व का लॉन्च भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को उजागर करता है, जो प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण प्रगति और बढ़ते उपभोक्ताओं को दिखाता है.  

fallback

 

Trending news