Tamil Nadu News: चेन्नई के करीब चेंगलपट्टू के एक मकान में रसोई गैस लीक होने की वजह से आग लगने के कारण एक ही परिवार के 3 बच्चें मौत की आगोश में समा गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बच्चों की मां भी इस हादसे में शदीद तौर पर झुलस गई. अस्पताल में पीड़िता का इलाज जारी है.
Trending Photos
Tamil Nadu Three Children Death: शनिवार को तमिलनाडु के चेन्नई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. चेन्नई के करीब चेंगलपट्टू के एक मकान में रसोई गैस लीक होने की वजह से आग लगने के कारण एक ही परिवार के 3 बच्चें मौत की आगोश में समा गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बच्चों की मां भी इस हादसे में शदीद तौर पर झुलस गई. घायल अवस्था में पीड़िता को किलपौक के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, ऐसा माना जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से ये हादसा पेश आया.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि, बिहार से आए इस परिवार के पास एक गैस चूल्हा था जो जमीन पर रखा था और मकान में कोई खिड़की नहीं थी. अधिकारी ने बताया कि, महिला अपने तीनों बच्चों के साथ चेंगलपट्टू रेलवे स्टेशन के नजदीक अपने पति के दफ्तर पर उससे मिलने गई थी और उसने वहां से लौटकर जैसे ही उसने अपने घर की लाइट जलाई, वहां आग लग गई. पुलिस ने बताया कि आग लगते ही चारों तरफ हंगामा मच गया. पड़ोसी परिवार के लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी मदद के लिए दौड़े और चारों लोगों को आनन-फानन चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया.
इलाके में गम का माहौल
इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने बच्चों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, एक की उम्र 7 साल, एक की 5 वर्ष थी. जबकि तीसरा बच्चा उनसे भी छोटा था. बच्चों की मां को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल से किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां महिला का इलाज जारी है. इस सिलसिले में चेंगलपट्टू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं. वहीं, हादसे में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत से इलाके में गम का माहौल है.