Sikkim: 14 लोगों की मौत, 102 लापता, जानें क्या हैं सिक्किम के हालात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1901135

Sikkim: 14 लोगों की मौत, 102 लापता, जानें क्या हैं सिक्किम के हालात

Sikkim: सिक्किम में आई आपदा ने राज्य को भारी नुकसान पहुंचाया है. 14 लोगों की मौत हुई है वहीं 102 लोग लापता हो गए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Sikkim: 14 लोगों की मौत, 102 लापता, जानें क्या हैं सिक्किम के हालात

Sikkim: सिक्किम में आई फ्लैश फ्लड में 14 लोगों की मौत हुई है, वहीं 102 लोग लापता हैं, जिसमें 22 सैनिक भी हैं. एक सैनिक को रेस्क्यू कर लिया गया है और उसका इलाज जारी है. आप हालात की गंभीरता का इस बात से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इस आपदा में 20 हजार लोग मुतास्सिर हुए हैं. सर्च ऑपरेशन्स चलाए जा रहे हैं. सेना की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. ज्ञात हो कि मंगन जिले की लोनाक झील के कुछ हिस्सों में ग्लेशियर लेक के आउटबर्स्ट से तीस्ता नदी के पानी के स्तर में बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से कई इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा  है.

सेना की ओर से जारी की गई हेल्पलाइन

पूर्वी सिक्किम- 8756991895
उत्तरी सिक्किम- 8750887741
लापता लोगों के लिए हेल्पलाइन- 7588302011

सेना के अलावा पुलिस ने भी हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. जो कुछ इस तरह हैं

लैंडलाइन- 03592-202892, 03592-221152
मोबाइल- 8001763383
फैक्स- 03592-202042

आपदा में 23 सैनिक लापता हो गए थे, जिनमें से एक को बचा लिया गया था और अस्पताल भेजा गया था. अभी तक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ मंगलवार की रात डेढ़ बजे आई थी. गंगटोक के उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) महेंद्र छेत्री ने जानकारी दी थी कि गोलिटार और सिंगताम इलाके से पांच लाशें बरामद हुई थीं."

एनडीआरफ की टीमें तैनात

एनडीआरएफ ने तीन टीमों को तैनात किया है. इसके अलावा रिजर्व टीमें गुवाहाटी और पटना में तैनात हैं. राज्य की मदद के लिए सेना और वायु सेना की टीमें भी तैनात की जा रही हैं. वहीं काफी लोग चुंगथांग बांध की सुरंग में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिशें की जा रही हैं. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि सुरंग में फंसे लोगों और टूरिस्ट को निकालने का काम प्राथमिक्ता के आधार पर किया जाए. 

Trending news